उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवती की हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया. जीटी रोड से थोड़ी दूरी पर सड़क किनारे युवती का शव बरामद हुआ. युवती की पहचान छिपाने के लिए भारी वस्तु से सिर पर वार कर युवती को मौत के घाट उतारा गया. युवती की शादी से 1 दिन पहले उसकी हत्या से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. 18 अप्रैल को युवती की बारात आनी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.