this bold photoshoot with newspaper will stun you
आगरा। आगरा के फैशन जगत के कुछ धुरंधरों ने पुराने अखबार का इस्तेमाल कर फैशन को एक नई पहचान दी है। उन धुरंधरों ने पुराने अखबारों को बैकग्राउंड पर लगाकर अखबार की ड्रेसेज बनाकर एक अनोखा फोटोशूट किया है। इस फोटोशूट के बाद फैशन को भी एक नई राह दिखाने का काम किया गया है। हालांकि अखबार को लपेटकर काफी एक्ट्रेस फोटोशूट करा चुके हैं।