बैतूल: चुनाव को देखते हुए वर-वधु ने बढ़ाई शादी की तारीख एक दिन आगे
2019-04-17
224
बैतूल में वर-वधु ने आपसी सहमति से शादी की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी है. दोनों परिवारों का कहना है कि शादी की वजह से कोई मतदान से वंचित ना रह जाए, इसलिए ये फैसला लिया गया है.