मुजफ्फरनगर. हरियाणा के सोनीपत से हरिद्वार जा रही स्कॉर्पियो बेकाबू होकर बुधवार की सुबह मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना इलाके के गंगनहर में जा गिरी। इससे स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचित किया गया है।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी श्रवण ने बताया कि, जैसे ही स्कार्पियो सवार गंगनहर पटरी की ओर चले तो गाड़ी अनियंत्रित होकर गंग नहर में जाकर समा गई। संभवत: ड्राइवर को झपकी आयी होगी। नहर में कार गिरते ही चीख पुकार मच गई, ग्रामीण नहर की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों की मदद से दरोगा सुनील शर्मा ने तीनों युवकों को नहर से बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीनों युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर भेज दिया है।