आंधी-बारिश से कई क्षेत्राें में देर रात तक पसरा रहा अंधेरा

2019-04-17 363

इंदौर/रतलाम. प्रदेश में मौसम का मिजाज तीसरे दिन में भी बदला हुआ है। बुधवार सुबह इंदौर में आसमान पर काले बादल छाए और कई इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई। हालांकि बादलों की आवाजाही के बीच सूरज ने अपने तीखे तेवर बरकरार रखे हैं।



इसके पहले मंगलवार को इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर में धूलभरी आंधी के बीच तेज बारिश हुई। वहीं बिजली गिरने से प्रदेश में दस लोगों की मौत हो गई। हाताेद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। परिवार बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था। बदनावर में दो, खरगोन जिले में दो, श्योपुर में एक, रतलाम में एक और शाजापुर के पीरखेड़ी में एक युवक की माैत हुई है। अगले दाे दिनाें में उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी मप्र में धूलभरी आंधी के साथ ही गरज-चमक और हल्की बारिश की स्थिति बन सकती है।



Videos similaires