भोपाल. शकूर खां मस्जिद के पास लालवानी प्रेस रोड स्थित राम गणेश कॉम्प्लेक्स में मंगलवार शाम आग लग गई। इसमें कपड़ा व्यापारी संदीप जैन की दम घुटने से मौत हो गई। ये आग कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी थी। वक्त रहते इस पर काबू नहीं पाया जा सका और आग ने कॉम्प्लेक्स की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। दूसरी मंजिल पर गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए व्यापारी बाल्टी में पानी लेकर गए थे। तभी दम घुटने से उनकी मौत हो गई।