भातरीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) प्रवक्ता राधिका खेड़ा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता नूपुर शर्मा की बीच तीखी बहस हो गई है. आवेश में आकर दोनों ने एक दूसरे पर निजी आरोप लगाए. मामला चुनावी मौसम में नेताओं के बयान पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को लेकर चल रहा था. तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पहली बार वोट करने वालों को पुलवामा को लेकर दिए गए बयान पर बहस छिड़ गई. इसके बाद दोनों पार्टियों की प्रवक्ताओं ने एक दूसरे पर हमले शुरू किए. जवाब में बीजेपी की प्रवक्ता ने कहा, सैम पित्रोदा और रणदीप सुरजेवाला पर कार्रवाई होनी चाहिए. उनके अनुसार इन दोनों नेताओं ने प्रतिबंधित आतंकियों के पक्ष में भाषण देने का आरोप लगाया.