आईटीआई छात्रा पर एसिड अटैक

2019-04-16 369

रायबरेली. ऊंचाहार कोतवाली इलाके के पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी एक छात्रा पर बदमाशों ने तेजाब से अटैक कर दिया। छात्रा ने चीख पुकार मचायी, लेकिन आरोपी फरार हो गए। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 





 





कॉलेज जा रही थी छात्रा



पट्टी रहस कैथवल निवासी एक युवती आईटीआई कालेज के लिए मंगलवार सुबह घर से निकली। जैसे ही वो गौरैया बाबा पर पहुंची, तभी मुंह पर कपड़ा लपेटे आए बाइक सवार बदमाशों ने उस पर एसिड फेंक दिया,  छात्रा दर्द से कराह उठी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बदमाश तब तक भाग चुके थे। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

Videos similaires