Exclusive: तेजस्वी यादव ने कहा- बीजेपी में चले जाते तो हम भी राजा हरिश्चंद्र हो जाते,
2019-04-16 477
नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी से खास बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग भी भाजपा में चले जाते तो सब आरोप खत्म हो जाता. हम राजा हरिश्चंद्र हो जाते. क्योंकि भाजपा में जाने से सब पाप धूल जाता है.