झारखंड: इस गांव के लोग क्यों दे रहे हैं वोट बहिष्कार की धमकी? देखें VIDEO

2019-04-16 222

'गांव में बूथ दो और वोट लो, नहीं तो करेंगे वोट का बहिष्कार', ये घोषणा कर गांव वालों ने प्रशासन को चेताने का काम किया है. गांव के वृद्ध, दिव्यांग व अन्य लोग एकजुटता के साथ इस बार वोट का बहिष्कार कर रहे हैं. बोकारो जिले के उपनगर चास प्रखंड के राधानगर पंचायत का गुड़गुड़ी गाव में कुल 800 से अधिक मतदाता है. दरअसल गांव मे मतदान के लिए कोई बूथ नहीं है और गांववालों को वोट डालने चार किमी दूर राधागांव जाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि इस गांव में कई वृद्ध हैं जो चलकर जा नहीं सकते है, वहीं कई दिव्यांग भी हैं जिनको ले जाने में परिजनों को काफी कठिनाई होती है. ऐसे में परिजनों के साथ गांव वाले भी बूथ की मांग कर रहे हैं.

Videos similaires