रांची. खलारी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर कॉलोनी में एक नाबालिग छात्रा से ट्यूशन टीचर ने छेड़खानी की जिसके बाद नाबालिग के परिजनों और आसपास की महिलाओं ने आरोपी टीचर की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी टीचर की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में महिलाएं झाड़ू और चप्पलों से आरोपी टीचर की पिटाई करती दिख रही हैं। उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना सोमवार की है।