राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के पिलोदा गांव में लगातार लेख माता का मेला चल रहा है. इस मेले में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. कुश्ती दंगल में न सिर्फ राजस्थान बल्कि मध्य प्रदेश तथा अन्य दूर-दराज स्थानों से आए पहलवानों ने दांव पेंच अपनाए, जिसमें भारत केसरी पहलवान को कुश्ती के खिताब से नवाजा गया. कुश्ती का खिताब अर्जित करने के दौरान उन्हें 51000 की राशि भी पुरस्कृत की गई. इस दौरान आसपास के लगभग 12 से ज्यादा गांव के ग्रामीणों की भीड़ कुश्ती दंगल को देखने के लिए उमड़ी.