बीसीसीआई ने सोमवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है. टीम में स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा को जगह दी गई है. वह टीम की स्पिन तिगड़ी का हिस्सा होंगे. जडेजा उन खिलाड़ियों में शामिल है जो साल 2015 में भी टीम का ऐसा था. जून 2017 से सिंतबर 2018 तक टीम से बाहर रहने वाले जडेजा ने पिछले आठ महीने में अपनी किस्मत बदल ली है.