तेजप्रताप के मुद्दे पर बोलीं राबड़ी देवी, 'घर में कोई मतभेद नहीं, हमसब साथ हैं'

2019-04-15 662

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देने के बाद से ही अपने घर नहीं लौटे हैं. तेजप्रताप के मुद्दे पर बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि परिवार में कोई मतभेद नहीं है. परिवार के सभी लोग साथ में हैं. तेजप्रताप से हमारी रोज बात होती है. राबड़ी देवी से सवाल किया गया था- "तेजप्रताप को लेकर कहा जाता है कि परिवार में काफी मतभेद हैं. घर में तीन तीन कैंप बने हुए हैं, एक तेजप्रताप का, एक तेजस्वी का और एक मीसा भारती का?"

Videos similaires