लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र माहौल में, निष्पक्षता के साथ व निर्भीक ढंग से करवाने को लेकर सदर थाना क्षेत्र के तलवाड़ा कस्बे में पुलिस और सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में बांसवाड़ा डीएसपी और सदर थानाधिकारी के अलावा बीएसएफ के जवानों की टुकड़ी ने भाग लिया. फ्लैग मार्च के माध्यम से प्रशासन की ओर से 29 अप्रैल को तलवाड़ा कस्बे में होने वाले लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया. फ्लैग मार्च कस्बे के मुख्य मार्गों से होता हुआ पुलिस चौकी तलवाड़ा पहुंचा.