रियलिटी शो बिग बॉस और बॉलीलुड फिल्म 'खिलाड़ी 420' में हिट आइटम से सुर्खियां बटोरने वाली जर्मन मॉडल और फिल्म अभिनेत्री क्लाउडिया गुलाबी शहर पहुंची हैं. शहर के पर्यटन को प्रमोट करने के उद्देश्य से पिंक आई की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'अ डे विद सेलिब्रिटी' के तहत क्लाउडिया इस शहर में आई हैं. जयपुर पहुंचकर क्लाउडिया ने शहर के आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल और सिटी पैलेस सहित सभी हेरिटेज साइट्स का विजिट कर शहर की संस्कृति को जाना. इस दौरान क्लाउडिया ने शहर के स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका भी लिया. इसके बाद क्लाउडिया खासा कोठी स्थित होटल में मीडिया और अपने फैंस से रूबरू हुईं. इस दौरान क्लाउडिया ने मीडिया से अपनी फिल्मी सफर और निजी जिन्दगी के अनुभव साझा किए. क्लाउडिया ने बताया कि प्रदेश का कल्चर और हैरिटेज काफी प्रभावित करता है. इसके साथ ही उन्होंने पूरा राजस्थान देखने की भी इच्छा जाहिर की. उन्होंने बताया कि वह साउथ की फिल्म के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं जो जल्दी ही दर्शकों के सामने होगी.