लोकसभा चुनाव: बीजेपी नेता का राहुल गांधी पर बेहद निजी हमला, कहा- वर्ण संकर

2019-04-15 3

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने एक बार फिर नेहरू और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी और नेहरू गांधी परिवार पर विवादास्पद बयान दिया है. आहुजा ने सोमवार कोइस परिवार को वर्णसंकर बताया है. अलवर से बीजेपी प्रत्याशी बालकनाथ की नामांकन सभा से पहले उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं उन्होंने जनेऊ संस्कार की बात कही लेकिन कहां उन्होंने जनेऊ संस्कार किए. सोलह संस्कारों में जनेऊ संस्कार महत्वपूर्ण होता है लेकिन किस मंदिर में जाकर किस पंडित द्वारा इन्होंने जनेऊ संस्कार कराया. यह उनकी माताजी ही बता दें.