करण को अक्षय-ट्विंकल ने दी ये सलाह

2019-04-15 393

बॉलीवुड डेस्क. ट्विंकल खन्ना के कजिन करण कपाड़िया फिल्म ब्लैंक से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले पहुंचे एक इवेंट में करण ने बताया कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना से उन्हें क्या सलाह मिली। करण ने बताया कि अक्षय और ट्विंकल ने उन्हें कहा कि बॉलीवुड में करियर बनाना आसान नहीं है इसलिए उन्हें फोकस्ड रहकर मेहनत करनी होगी। इस फिल्म में करण ने साइड बॉम्बर की भूमिका निभाई है जिसकी एक एक्सीडेंट में याददाश्त चली जाती है। लेकिन उसके सीने पर एक बॉम्ब लगा होता है, जिसका कंट्रोल उसकी धड़कनों में होता है। इस बॉम्ब को डिफ्यूज करने और आतंकवाद को खत्म करने की जिम्मेदारी फिल्म में सनी देओल के ऊपर है। सनी देओल हैं तो एक्शन तो होगा ही। फिल्म का डायरेक्शन बेहजाद खम्बाटा ने किया है। यह फिल्म 3 मई को रिलीज होगी।

Videos similaires