जब टीवी डिबेट में चीखी महिला नेता- जस्ट शट-अप, बंद हो गई सपा नेता की बोलती

2019-04-15 783

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को आजम खान के बयान के साथ खड़ा रहना भारी पड़ा है. न्यूज 18 के टीवी कार्यक्रम सुलगते सवाल में उनके ऊपर महिला राजनीतिक विश्लेषक सोनम महाजन विफर पड़ीं. उन्होंने जैसे ही सपा नेता को शट-अप कहा, सपा नेता की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. असल में सोनम महाजन की आवाज इतनी बुलंद थी कि सपा नेता की आवाज दब गई. असल में यह टीवी डिबेट आजम खान द्वारा जया प्रदा पर दिए गए बयान के ऊपर की जा रही थी. इसमें समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, वरिष्‍ठ पत्रकार शेष नारायण यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, राजनैतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर और राजनैतिक विश्लेषक सोनम महाजन शिरकत कर रहीं थीं. इसी में जब एंकर नेता पंत सोनम महाजन से उनका पक्ष पूछा तो बीच में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया व्यवधान डालने लगे. इसी के बाद सोनम महाजन को ये कदम उठाना पड़ा.

Videos similaires