आगरा. उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका सोमवार को आगरा पहुंचे। फतेहपुर सीकरी में दोनों ने कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने जनता से पूछा कि मोदी के पास पब्लिसिटी का पैसा कहां से आता है। टीवी पर 30 सेकंड के विज्ञापन के लिए लाखों रुपए लगते हैं। इसका पैसा कौन दे रहा है। आपने कभी सोचा?। मोदी ने आपका पैसा चोरी करके चोरों काे दिया।