जिम संचालक का मर्डर, रंगादारी नहीं देने पर लाठी-सरियों से पीट-पीटकर ली जान

2019-04-15 5

gym ownerfound dead in Dholpur

धौलपुर। रंगदारी मांग रहे पांच बदमाशों ने जिम संचालक की पीट-पीट कर की हत्या कर दी। आक्रोशित परिजनों ने धौलपुर-करौली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी पर शव को सड़क पर लगाया जाम पुलिस ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर की तलाश शुरू।

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में एक जिम संचालक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात को पांच बदमाशों ने धौलपुर जिले के एनएच 11बी पर सर्किट हाउस के सामने अंजाम दिया है। घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी उनका कोई सुराग नहीं लगा।

एएसआई नरसिंह ने बताया कि रात जिम संचालक दीपक की रंगदारी मांग रहे पांच असमाजिक तत्वों ने लाठी-सरियों से जबरदस्त मारपीट कर दी। मारपीट में घायल हुए जिम संचालक को परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे उच्च उपचार के लिए रैफर कर दिया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान जिम संचालक ने दम तोड़ दिया।

Videos similaires