मुंबई. उत्तर मुंबई के बोरीवली में चुनाव प्रचार कर रही उर्मिला मातोंडकर के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार को भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। फिर, हाथापाई तक की नौबत पहुंच गई। घटना के बाद फिल्म एक्ट्रेस उर्मिला की ओर से एक बोरीवली पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई। कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।