VIDEO: मथुरा में धर्मेंद्र, 'गांव वालों...यहां की टंकी पर चढ़ जाऊंगा...'

2019-04-15 4

Dharmendra vote campaign for hema in Mathura

मथुरा। मथुरा आए धर्मेंद्र को देखने के लिए काफी भीड़ जुटी। गोवर्धन के सौंख क्षेत्र में जब उन्होंने भाषण के लिए माइक थामा तो लोगों ने शोले का फेमस डायलॉग बोलने की फरमाइश की। धर्मेंद्र ने उनकी फरमाइश को पूरी करते हुए हेमा के लिए वोट मांगे। धर्मेंद्र ने खुद को किसान बताते हुए कहा कि आपने मुझे जो प्यार दिया आज उसी प्यार की खातिर कुछ मांगना चाहता हूं, हक से आप मुझे कुछ देंगे? उसी हक से मैं आज हेमा जी के लिए बड़ी जीत चाहता हूं।

फिर उन्होंने शोले फिल्म के डायलॉग के अंदाज में बोलते हुए कहा, गॉव वालों अगर आपने हेमा को बहुत बड़ी जीत नहीं दिलवाई तो यहां जो बहुत बड़ी टंकी हे उस पर चढ़ जाऊंगा तो मेरी बहुत सी मौसी चली आएंगी।

Videos similaires