सोनाली बोली- मैं चैंपियन नहीं हूं

2019-04-15 499

बॉलीवुड डेस्क.  कैंसर से जूझ चुकी सोनाली बेन्द्रे काहाेकोन-2019 सम्मेलन में पहुंचीं। जहां उन्होंने कैंसर से जंग के अनुभव साझा किए। इसी सम्मेलन के कुछ फोटो शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा- जानकारी, जागरुकता और कोशिश, इन चीजों की जरूरत मुझे मेरे इलाज के दौरान पड़ी थी। मेरा मानना है कि हर एक को इन्हें फॉलो करना चाहिए। हमारे देश में अस्पतालों को महत्वपूर्ण और अफोर्डेबल सुविधाओं की जरूरत है लेकिन कई लोग इन सबके बारे में नहीं जानते हैं। 

Videos similaires