केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की वोटरों को धमकी

2019-04-14 1,614

सुल्तानपुर. केंद्रीय मंत्री और यहां से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी ने एक बार फिर वोटरों को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि पीलीभीत में जब वह सांसद थी तो उन्होंने वोट देने वालों की क्राइटेरिया तय कर रखा था। उन्होंने कहा कि जिस गांव से 80, 60 और 50 फीसदी वोट मिलते हैं वहीं पर मैं चरणबद्ध तरीके से विकास के काम कराती हूं। उससे नीचे होने पर उसे मैं 'डी' श्रेणी में रखती हूं। तो समझ जाइए किस कैटेगरी में वोट करना है।

Videos similaires