Exclusive- तेजस्वी का बड़ा आरोप, कहा- CM नीतीश JDU का कांग्रेस में विलय चाहता थे
2019-04-14 845
तेजस्वी ने कहा कि जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार का छह महीने में ही भाजपा से मोहभंग हो गया था. प्रस्ताव यह था कि लालू जी को मना लीजिए. हम इस्तीफा दे देंगे. इसके 10 दिन के बाद पार्टी को कांग्रेस में मर्ज कर देंगे.