'रन फॉर इक्वालिटी' में ‘बाहुबली’ फेम भल्लालदेव के साथ दौड़े जयपुराइट्स- Jaiprites run with 'Bahubali' fame Bhallaldev in 'Run for Equality'

2019-04-14 120

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 'रन फॉर इक्वालिटी' का आयोजन किया गया, एकता नवनिर्माण ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित ये मैराथन दौड़ अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई जो जेएलएन मार्ग होते हुए वापस पहुंची, मैराथन का फ्लैग बाहुबली मूवी फेम भल्लादेव यानि राणा दग्गुबाती और फिल्मी कलाकार जीतू वर्मा ने किया. 5, 10 और 21 किलोमीटर के लिए रखी गई इस मैराथन में बड़ी तादात में लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. फिल्मी कलाकार जीतू वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन होना चाहिए, उन्होनें कहा कि भीमराव अंबेडकर की जयंती पर इस कार्यक्रम के जरिए एकता का एक अच्छा मैसेज दिया जा सकता है.

Videos similaires