दुर्गा नवमी पर कोतवाली में किया कन्या पूजन

2019-04-13 87

जयपुर. शनिवार के दिन दुर्गा नवमी पर कोतवाली थाना परिसर में कन्याओं का पूजन कर पुलिसकर्मियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस सार्थक पहल की शुरुआत करने वाले कोतवाली थानाप्रभारी अरुण पूनियां ने बताया कि दुर्गा नवमी पर हमने समस्त थाना स्टाफ़ के सहयोग से कन्या पूजन के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान  को नया रूप दिया। जिसमें आर्थिक स्तिथि की वजह से पढ़ाई नही कर पा रही 21 छात्राएं और 21 एसओएस बालग्राम की छात्राओं को पढ़ाई से सम्बन्धित सभी सामग्री जैसे कॉपी किताबें पेनसिल पेन बैग इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया।