ONGC ने शुरू की बागपत में खुदाई, पेट्रोलियम होने के संकेत

2019-04-13 3

Ongc digging field in Baghpat for oil


सेटेलाइट के माध्यम से संकेत मिले हैं कि बागपत में पेट्रोलियम पदार्थो का बड़ा भंडार छिपा हो सकता है। इसी संभावना के तहत ओएनजीसी ने बागपत के किरठल गांव में खुदाई भी शुरू की है।

3000 फीट तक की खुदाई
सेटेलाइट के माध्यम से जांच की गई तो पता चला कि किरठल गांव के रहने वाले बाबूराम के खेत में तेल ही तेल है। यहां 2000 से 2500 फिट की गहराई तक खुदाई की जा सकती है। ओएनजीसी के इंजीनियर्स और एक्सपर्ट की टीम यहां की जांच करके जा चुकी है। अब कर्मचारियों को खुदाई के लिए लगाया गया है। अभी तक करीब 100 फीट खुदाई की जा चुकी है और हो सकता है कि ये खुदाई 2 हजार फिट से भी ज्यादा करनी पड़े।

Videos similaires