राबड़ी देवी ने कहा है कि अश्वनी चौबे का यह बयान पूरे देश की बेटी का अपमान है. वे कहना चाहते हैं कि पूरे देश में जो महिलाएं घुंघट से निकलकर नौकरी करती हैं, नेता बनती हैं, अपने बाल-बच्चा को पालती हैं, वह घर से बाहर नहीं निकले. बीजेपी के एक सांसद हो कर वे यहीं कह रहें हैं.