राबड़ी देवी ने अश्वनी चौबे के घुंघट वाले बयान पर किया पलटवार, कहा-पूरे देश की महिलाओं का अपमान है

2019-04-13 470

राबड़ी देवी ने कहा है कि अश्वनी चौबे का यह बयान पूरे देश की बेटी का अपमान है. वे कहना चाहते हैं कि पूरे देश में जो महिलाएं घुंघट से निकलकर नौकरी करती हैं, नेता बनती हैं, अपने बाल-बच्चा को पालती हैं, वह घर से बाहर नहीं निकले. बीजेपी के एक सांसद हो कर वे यहीं कह रहें हैं.

Videos similaires