चंडीगढ़. गाड़ी का चालान काटने पर जब एक व्यक्ति ने पुलिस से पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो ट्रैफिक पुलिस के एसआई रंजीत को गुस्सा आ गया। एसआई ने गुंडई दिखाते हुए सवाल उठाने वाले उस व्यक्ति को पीट दिया। एसआई ने रंजीत झा, उसकी पत्नी और उसके साले के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और वर्दी फाड़ने की शिकायत थाने में कर दी। शिकायत देने वाला अपना था, इसलिए पुलिस ने भी बिना देर किए केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
वीडियो देखने पर इंक्वायरी मार्क की
वीडियो सामने आने पर ट्रैफिक पुलिस ने भी मामले में इंक्वायरी मार्क कर दी है। गिरफ्तार हुए व्यक्ति की पहचान मोहाली फेज-4 के रंजीत झा, उनके साले दिलकुश झा के रूप में हुई है। रंजीत झा एयरफोर्स और बैंक में नौकरी कर चुके हैं। वे सेक्टर-34 में अपना एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं, जिसमें बच्चों को एनडीए और सीडीए की एंट्रेस की कोचिंग देते हैं।