छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज अष्टमी और नवमी के चलते ज्यादातर देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. साथ ही कई जगहों में हवन-पूजा भी हो रहे हैं. मां के दरबार में भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कि नवमी होने के चलते बड़ी संख्या में भक्त भगवान राम के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. वहीं रायपुर के काली माता मंदिर में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं आज ही रायपुर के 400 साल से भी ज्यादा प्राचीन मंदिर दूधाधारी मठ में भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. वहीं काफी जगह रविवार को भी राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.