तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी 'द स्ट्रोक' में देखें 60 स्टूडेंट्स की 200 कलाकृतियां

2019-04-12 1,067

झालाना स्थित राजस्थान ललित कला अकादमी की आर्ट गैलरी में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी 'द स्ट्रोक' का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान विश्वविद्यालय के ड्राइंग एंड पेंटिंग डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित इस एग्जीबिशन में 60 स्टूडेंट्स की लगभग 200 से अधिक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है. एग्जीबिशन में डिपार्टमेंट के एमए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स और शोधार्थियों की पेंटिंग, एचिंग, ग्राफिक्स प्रिंट, पोट्रेट, लैण्डस्केप और म्यूरल सहित कई कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है. स्टूडेंट्स से एग्जीबिशन में अपनी कलाकृतियों के जरिए अपनी रनात्मक कला का प्रदर्शन किया है. इन यंग आर्टिस्ट्स ने रंगों के माध्यम से कैनवास पर अपनी कल्पनाओं को आकार दिया है. एग्जीबिशन के दौरान स्टूडेंट्स को आर्ट मूवी औऱ आर्ट और आर्टिस्ट्स पर बनी डाक्यूमेंट्री सहित पिकासो की डाक्यूमेंट्री दिखाई जा रही है.

Videos similaires