बॉलीवुड के हिट गीत 'दिलबर' को नए अंदाज में परोसने वाली नोरा फतेही का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा जिनके साथ डांस कर रही हैं वो कोरियोग्राफर शाजिया सामजी हैं. शाजिया और नोरा ने इस वीडियो में ऐसे-ऐसे डांस स्टेप कर दिखाए हैं कि अगर आप नॉन डांसर हैं तो शायद आपको एक हफ्ते तक नींद ना आए कि आखिर ये सब हुआ कैसे? अगर यकीन नहीं आता तो खुद ही देखिए ये वीडियो...