हिमाचल प्रदेश से अंतराष्ट्रीय स्तर पर मात्र एक पहलवान रहे जगदीश कुमार का बिलासपुर के लखनपुर में हनुमान अखाड़े के शुभारम्भ अवसर पर दर्द झलका. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में कुश्ती प्रतियोगिता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. हालांकि, इसके विपरीत कोई भी कुश्ती अकादमी प्रदेश में नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुश्ती के बहुत सारे टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि वह जीवित हैं और वह अपने स्तर अपने स्तर पर कुश्ती प्रतियोगता के टैलेंट को उभारने के प्रति भरपूर प्रयास करेंगे. बिलासपुर शहर के लखनपुर वार्ड में हनुमान अखाड़े का शुभारंभ किया. इस मौके पर बिलासपुर के उपायुक्त विवेक भाटिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.