हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले को पूरी तरह से पॉलीथिन कचरा से मुक्त करने के लिए जिला मुख्यालय रिकांग पिओ से सफाई अभियान की शुरूआत की गई. किन्नौर के उपायुक्त सहित जिले के अधिकारियों ने खुद सडकों पर उतर कर पॉलीथिन कचरा उठा कर की. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और व्यापार मंडल के लोगों ने मिलकर रिकांग पिओ व आसपास के क्षेत्रों में फैली पॉलीथिन के कचरे की सफाई कर लोगों व स्थानीय दुकानदारों को से कचरा नहीं फैलाने की अपील की. आज जिला प्रशासन ने रिकांग पिओ व आस पास सफाई की तो जिले के 65 ग्राम पंचायतों में भी पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत सफाई अभियान चला कर सफाई की गई.