जोधपुर में एक बार फिर एसिड अटेक का मामला सामने आया है. जोधपुर जिले के देचू थाना स्थित एक सरकारी स्कूल की टीचर पर घर लौटते समय बाइक सवार युवक ने एसिड से अटैक कर दिया. घटना के बाद पीड़ित महिला टीचर ने अपने साथी टीचर को बुलाया. उस टीचर ने पीड़िता को जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के मुताबिक देचू थाना क्षेत्र की शेखाला ग्राम पंचायत में लगी सरकारी स्कूल की टीचर गुरुवार को स्कूल से घर लौट रही थी. इस बीच रास्ते में बाइक सवार युवक ने जल्दबाजी में उस पर पीछे से एसिड फेंक कर फरार हो गया. महिला टीचर की पीठ पर एसिड आकर गिरा. जलन होने पर टीचर ने अपने साथ काम करने वाले शिक्षक को फोन पर घटना की जानकारी देकर मदद के लिए बुलाया. साथी टीचर ने पीड़ित महिला टीचर को जोधपुर के एमजीएच बर्न यूनिट में भर्ती कराया है. पीड़िता ने हमला करने वाले बाइक सवार का हुलिया भी नहीं देख पाने की बात कही है.