नई दिल्ली. सेना के राजनीतिक इस्तेमाल पर पूर्व सैनिकों की चिट्ठी पर विवाद खड़ा हो गया है। तीन पूर्व सर्विस चीफ ने ऐसी किसी चिट्ठी की जानकारी से इनकार किया है। वहीं राष्ट्रपति भवन ने भी इस मुद्दे से जुड़ी चिट्ठी मिलने से इनकार किया है। पूर्व आर्मी रॉड्रिग्स ने ऐसे किसी भी पत्र पर हस्ताक्षर की बात को नकार दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा- “मैं पूरा जीवन राजनीति से अलग रहा हूं। 42 साल तक अफसर रहने के बाद अब बदलना मुश्किल है। मैंने हमेशा भारत को पहले रखा। सेवा के दौरान सरकार ने हमें जो आदेश दिए हमने उनका पालन किया। हम सरकार के साधन हैं। कोई कुछ भी कह कर उसे फर्जी खबरों की तरह फैला सकता है। मैं नहीं जानता यह लोग कौन हैं जो इस तरह की फर्जी खबरें फैलाते हैं।”