राजस्थान में सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते गुरुवार को माउंट आबू के जंगलों में अचानक भीषण आग लग गई थी और आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं शुक्रवार को माउंट आबू के सेंट मेरिज स्कूल परिसर में दोपहर के समय अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना मिलते ही नगर पालिका एवं वन विभाग की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू उपखंड अधिकारी रविंद्र गोस्वामी एवं पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण सेन थानाधिकारी अचल सिंह मौके पर पहुंचे. वहीं नगर पालिका एवं वन विभाग के फायर ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. (रिपोर्ट- शरद)