राजस्थान में उदयपुर शहर के इलाकों में चोर अब सक्रिय होने लगे हैं. यही नहीं चोरी की इन घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त की भी पोल खोल दी है. ताजा मामला बीती रात हिरणमगरी थाना इलाके के उमरडा क्षेत्र का है, जहां चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान के पीछे से दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दुकान में इलेक्ट्रॉनिक आइटम के अलावा कपड़े और अन्य कुछ वस्तुएं भी थी. चोरों ने काफी देर तक इस दुकान में कीमती सामान पर हाथ साफ किया. हालांकि चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी की इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. (उदयपुर से सतीश की रिपोर्ट)