पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले किसान को पकड़ा

2019-04-12 1,225

नाहन. हिमाचल पुलिस ने एक किसान के खेत पर छापा मार कर वहां से अफीम के कई पौधे और नशीला पदार्थ भुक्की बरामद की है। सिरमौर की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने ददाहू के निकट गांव में अफीम की खेती का एक बड़ा जखीरा एक व्यक्ति के खेत और घर से बरामद किया है । यह मामला सैन धार क्षेत्र के कटाह शीतला पंचायत के खैरी चैगन गांव का है, जहां ईश्वर सिंह ने अपने खेत में अफीम के पौधे उगाए हुए थे और कुछ पौधे घर में छुपा कर रखे हुए थे ।

Videos similaires