उत्तरप्रदेश में दूसरे दौर की 8 सीटों - नगीना, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा, अमरोहा, अलीगढ़, मथुरा और फतेहपुर सीकरी का चुनावी गणित।
मेरठ के किठोर कस्बे को पार कर बमुश्किल 30 किमी की दूरी पर हाईवे के किनारे गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा का अल्लाबख्शपुर गांव पड़ता है। यह अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में आता है। शाम छह बजे चार-पांच गाड़ियों के साथ बसपा प्रत्याशी कुंवर दानिश अली का काफिला आता है। मस्जिद परिसर के अंदर लोगों को वे कहते हैं कि यह चुनाव हमारे वजूद को बदलने वाला है। अगर अभी चूके तो फिर लोकतंत्र नहीं बचेगा। 18 अप्रैल को वोट देने के बाद ही हमें खाना, खाना है। दूसरे चरण में फंसे प्रत्याशी ऐसी ही अपीलें कर रहे हैं।