अलवर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के चुनाव प्रचार के दौरान नए- नए रूप देखने को मिल रहा है. गुरुवार को बाबा बालकनाथ ने मुंडावर में जनसंम्पर्क अभियान के दौरान बाइक चला कर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास किया. बाबा बालकनाथ ने वरिष्ट भाजपा नेता रोहिताश्व शर्मा को बाइक पर बैठाकर बाइक चलाई. बाबा ने बिना हेलमेट लगाए ही यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए बाइक चलाई. बाबा बालकनाथ के खिलाफ कई बार बयानबाजी करने वाले पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को बाइक पर बैठा कर यह दर्शाने को जुगत में दिखाई दिए कि रोहिताश्व शर्मा उनके साथ है और भाजपा में कोई मतभेद नहीं है. गौरतलब है इससे पूर्व बाबा बहरोड़ में मंच से भावुक हुए थे और पिनान गांव में मीणावाटी गीतों पर झूमते हुए भी दिखाई दिए थे. बाबा मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई मौका नहीं खोना चाहते हैं.