बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धर्मास गांव में कर्ज में डूबा एक किसान मोबाइल टावर पर चढ़ गया. किसान की मांग है कि वह अब इस कर्ज को दे नहींं सकता और उसका कर्जा माफ किया जाए.किसान के टावर पर चढ़ने की सूचना के बाद गांव में हड़कम्प सा मच गया. 80 वर्षीय इस किसान का नाम मालाराम जाट है. मालाराम ने पांच साल पहले अपने खेत पर एसबीआई बैंक से 13 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसको चुकता नहींं कर पाने के कारण उसकी जमीन को कुर्क कर दिया गया, जिससे नाराज होकर गुरुवार को वह टावर पर चढ़ गया. समाचार लिखे जाने तक तहसीलदार, पुलिस प्रशासन मौके पर था और किसान मालाराम से समझा बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन मालाराम नीचे उतरने को तैयार नहींं था.