राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के संसदीय कार्यालय का सुधांशु त्रिवेदी ने किया उद्घाटन

2019-04-11 531

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी गुरुवार को राजसमंद के दौरे पर रहे. इस मौके पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी के संसदीय कार्यालय का मोली खोलकर उद्घाटन किया. आयोजन के मौके पर त्रिवेदी के साथ कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद दीप प्रज्ववलन का कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर त्रिवेदी ने एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधा और प्रदेश सरकार के पिछले कार्यकाल को जनता के साथ छलावा करार देते हुए कहा कि जनता कांग्रेस की सच्चाई जान चुकी है और फिर से मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहती है. उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणाओं के झांसे मे आकर कांग्रेस को तीन राज्यों की जिम्मेदारी देने वाली जनता अब नहीं ठगी जाएगी.

Videos similaires