नोएडा पुलिस को बांटे गए नमो फूड के पैकेट

2019-04-11 766

नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 15ए में बने बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस वालों को बांटा गया फूड विवादों में है। खाने के पैकेट पर नमो फूड लिखा था। नमो फूड को लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नमो) से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों ने कहा कि, यह आदर्श आचार संहिता का उलंघन है। यह फूड भाजपा वालों की तरफ से आया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश लू ने पूरे मामले पर डीएम गौतमबुद्धनगर से रिपोर्ट मांगी है।