मुजफ्फरनगर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान ने बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर आ रही महिलाओं के चेहरे की वोटर आईडी से मिलान नहीं किया जा रहा है। बालियान ने कहा कि अगर उनकी मांग पर आयोग ने कार्रवाई नहीं की तो दोबारा वोटिंग की मांग करेंगे। वहीं, सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान ने बालियान को अपने दिमाग का इलाज कराने की नसीहत दी है।