बस्तर चुनाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल कर रही विशेष मॉनिटरिंग

2019-04-11 168

छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को बस्तर में हो रहा है. अब तक यानी दोपहर 12.30 बजे तक कुल 21 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुके हैं. बस्तर लोकसभा के चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर मतदान दोपहर 3 बजे समाप्त हो जाएगा, वहीं कुछ जगहों पर शाम 5 बजे मतदान खत्म होगा. बस्तर के चुनाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल के माध्यम से विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. मीडिया सेल में विशेष रूप से न्यूज़ 18 की पल-पल की खबरें देखी जा रही हैं. वहीं वेबकास्टिंग के माध्यम से 500 मतदान केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है.

Videos similaires