शराब दुकानों का विरोध पिछले चार दिनों से जारी है

2019-04-11 796

इंदौर. शहर में दो स्थानों पर शराब दुकानों का विरोध पिछले चार दिनों से जारी है। केसर बाग रोड की दुकान को विरोध के बाद अचानक अन्नपूर्णा तालाब से लगी सिटी फाॅरेस्ट की जमीन पर शिफ्ट करने की तैयारी हो गई। जैसे यहां काम शुरू हुआ रहवासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। सुबह से ही रहवासी, खासकर महिलाओं ने यहां मोर्चा संभाला और विरोध जताना शुरू कर दिया। 



 





भाजपा नगर उपाध्यक्ष अभिषेक बबलू शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रहवासियों का कहना था सामने स्कूल है और तालाब के पास की गली में वैसे ही अंधेरा रहता है। कई बार चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में यहां शराब दुकान खुल गई तो रहवासियों का जीना मुश्किल हो जाएगा। 



Videos similaires