लोक आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर सीवान का पुलिया घाट ज़ोर शोर से सजाया जा रहा है. आराधना चित्रकला के आर्टिस्ट घाट की दीवारों को पूरी तरह से मधुबनी पेंटिंग जैसे चित्रांकन से सजा रहे हैं. पूरे घाट की एक तरफ से सफाई शुरू की जा चुकी है ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. दीवार पर मधुबनी पेंटिंग के जरिए लोगों को स्वच्छता के संदेश दिए जा रहे हैं. संदेश है कि सिर्फ छठ या किसी पर्व पर ही नहीं बल्कि हर दिन हमें अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ हो और हमारा भारत स्वच्छ रहे.